रूस के परमाणु रक्षा बल के प्रमुख और उनके सहायक की विस्फोट में मौत

December 17, 2024

रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मंगलवार सुबह यहां एक आवासीय अपार्टमेंट ब्लॉक के पास लगाए गए विस्फोटक की चपेट में आने से मौत हो गई। रूस की जांच समिति ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि किरिलोव के सहायक की भी विस्फोट में मौत हो गई। यह विस्फोट एक स्कूटर में छिपाकर रखे विस्फोटक उपकरण में हुआ था।

समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेत्रेंको ने कहा कि रूसी जांच अधिकारियों ने दोनों व्यक्तियों की मौत के संबंध में मामला दर्ज किया है।
पेत्रेंको ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच अधिकारी, फॉरेंसिक विशेषज्ञ और संचालन से जुड़ी सेवा घटनास्थल पर मौजूद हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस अपराध से जुड़ी सभी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच और तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।’’

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने 16 दिसंबर को किरिलोव पर फरवरी 2022 में यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान प्रतिबंधित रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया था।

यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ‘एसबीयू’ ने कहा कि उसने फरवरी 2022 से अबतक युद्ध के मैदान में रासायनिक हथियारों, विशेष रूप से के-1 लड़ाकू ग्रेनेड के 4,800 से अधिक बार इस्तेमाल किए जाने को दर्ज किया है।

Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Times of Ranchi Digital & Editorial Team.

Don't Miss

Charandas Mahant Chhattisgarh

चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- बंगाल से खरीदे गए बारदाने मानक के अनुरूप नहीं

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश में

बिहार : सरकारी कार्यालय से शराब की 135 बोतलें बरामद, सात लोग गिरफ्तार

Bihar News: बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं उत्पाद शुल्क

Discover more from Times of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading