बांग्लादेश के विधि सलाहकार आसिफ नजरुल ने पीएम मोदी के ‘पोस्ट’ की निंदा की

December 17, 2024

International Politics: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के विधि सलाहकार आसिफ नजरुल ने विजय दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए ‘पोस्ट’ की निंदा करते हुए कहा है कि भारत इस जीत में ‘‘केवल एक सहयोगी था, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’’

विजय दिवस 16 दिसंबर 1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किए जाने की याद में मनाया जाता है। भारत की ऐतिहासिक जीत के कारण बांग्लादेश अस्तित्व में आया था।

मोदी ने 1971 की ऐतिहासिक जीत में भारतीय सैनिकों के योगदान के लिए उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया मंच पर एक ‘पोस्ट’ साझा की थी। नजरुल ने उस ‘पोस्ट’ का ‘स्क्रीनशॉट’ संलग्न करते हुए सोमवार को बंगाली में फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं इसका कड़ा विरोध करता हूं। 16 दिसंबर, 1971 बांग्लादेश का विजय दिवस है। भारत इस जीत में केवल एक सहयोगी था, इससे ज्यादा कुछ नहीं।’’

मोदी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘‘आज, विजय दिवस पर हम उन बहादुर सैनिकों के साहस और बलिदान का सम्मान करते हैं जिन्होंने 1971 में भारत की ऐतिहासिक जीत में योगदान दिया।’ उन्होंने कहा कि उनके निस्वार्थ समर्पण और अटूट संकल्प ने देश की रक्षा की।

उन्होंने कहा, ‘‘यह दिन उनकी असाधारण वीरता और उनकी अडिग भावना को श्रद्धांजलि है। उनका बलिदान हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगा और हमारे देश के इतिहास में गहराई से अंतर्निहित रहेगा।’’ नजरुल के अलावा अंतरिम सरकार के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी यही भावना व्यक्त की।

‘द डेली स्टार’ अखबार ने मंगलवार को बताया कि मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने नजरुल की पोस्ट को साझा किया। इस बीच, भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने भी मोदी के ‘पोस्ट’ की आलोचना की।

उन्होंने फेसबुक पर लिखा, ‘‘यह बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम था। यह पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की आजादी के लिए था लेकिन मोदी ने दावा किया कि यह पूरी तरह से भारत का युद्ध था और उनकी उपलब्धि थी, जबकि उनके कथन में बांग्लादेश के अस्तित्व की अनदेखी की गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब भारत इस स्वतंत्रता को अपनी उपलब्धि बताता है, तो मैं इसे हमारी स्वतंत्रता, संप्रभुता और एकता के लिए खतरे के रूप में देखता हूं। हमारे लिए भारत द्वारा पैदा किए इस खतरे के खिलाफ लड़ना जरूरी है। हमें यह लड़ाई जारी रखनी होगी।’’

बांग्लादेश के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश को 1971 में मिली आजादी के 54 साल पूरे होने के अवसर पर सोमवार को कहा था कि यह विजय दिवस और अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल ‘‘दुनिया की सबसे खराब निरंकुश सरकार’’ सत्ता से बाहर हो गई। यूनुस ने विजय दिवस के मौके पर दिए भाषण में बांग्लादेश के संस्थापक नेता बंगबंधु शेख मुजीब-उर-रहमान का जिक्र नहीं किया।

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Times of Ranchi Digital & Editorial Team.

Don't Miss

pm modi bjp parivartan yatra samapan samaroh

परिवर्तन यात्रा सत्ता के लिए नहीं, यह लड़ाई रोटी, बेटी और माटी की रक्षा के लिए है – पीएम मोदी

परिवर्तन यात्रा झारखंड में एक नई सुबह की करेगी शुरुआत-

कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र होगा : केशव महतो कमलेश

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमिटी की परामर्श समिति की भावश्यक

Discover more from Times of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading