- ओरमांझी के आराकेरम गाँव से सैकड़ों ग्रामीण जुड़ेंगें मन की बात के लाइव प्रसारण से
- झारखंड राज्य के सभी बूथों पर सुनी जाएगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’
29 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का 114 वाँ संस्करण का प्रसारण होगा। इस कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी राँची के गोंदा मंडल में, नेता प्रतिपक्ष श्री अमर कुमार बाउरी चंदनकियारी में, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अर्जुन मुण्डा जमशेदपुर में, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री नागेन्द्रनाथ त्रिपाठी लातेहार के मनिका में, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सांसद श्री आदित्य साहु, केन्द्रीय मंत्री श्री संजय सेठ ओरमांझी के आराकेरम गाँव में, प्रदेश महामंत्री सांसद प्रदीप वर्मा राँची में एवं प्रदेश महामंत्री श्री मनोज सिंह डालटनगंज में मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे। इसके लिए पार्टी की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रदेश के सभी बूथ क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने को लेकर पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ताओं की अनेकों बैठक हो चुकी है। राँची के ओरमांझी प्रखंड स्थित आराकेरम गाँव के सैकड़ों ग्रामीण मन की बात के लाइव प्रसारण से जुड़ेगें। यह गाँव राज्य के कुछ नशा मुक्त गाँवों में एक है। इस गाँव के लोगों ने अपने श्रम से जल छाजन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य किया है जिसके कारण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने इस कार्यक्रम के पूर्व प्रसारण में इस गाँव की चर्चा और प्रशंसा की है।