धान खरीद मामले में किसानों को फिर ठगने को तैयार हेमंत सोरेन सरकार : बाबूलाल मरांडी

December 11, 2024
paddy procurement babulal marandi vs hemant soren
धान खरीद के मुद्दे पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने आज किसानों से राज्य सरकार द्वारा वादा के अनुरूप धान की खरीदी नहीं किए जाने पर बड़ा निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी गठबंधन फिर से अपने पुराने चाल चरित्र का ही अनुसरण कर रही है। यह इंडी गठबंधन फिर से ठगबंधन बनने की ओर अग्रसर है।

कहा कि वोट लेने केलिए इंडी ठगबंधन ने बहुत गारंटियों की बात की लेकिन लगता है ये सिर्फ चुनावी बातें ही रह जाएगी।

श्री मरांडी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस गठबंधन ने किसानों से वादा किया था कि धान की खरीदी 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर की जाएगी। लेकिन चुनावी वादों पर अमल न होने से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अनुरोध किया कि चुनावी वादों के अनुरूप किसानों से 3200 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी करें। साथ ही, किसानों के लिए पारदर्शी व्यवस्था और समय पर भुगतान सुनिश्चित करें।

सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं को नजरअंदाज करना सभी के भविष्य के साथ अन्याय है।

Don't Miss

Jharkhand News: 30 सितंबर को धनबाद के बलियापुर में स्किल कॉन्क्लेव 2024

दिनांक 30 सितंबर को एयरोड्रम ग्राउंड, बलियापुर, धनबाद में जॉब

Tonight what heights we’ll hit, on with the show this is it

Labores incorrupte vim an. Id augue populo alienum usu, has

Discover more from Times Of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading