झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमिटी की परामर्श समिति की भावश्यक बैठक रांची प्रेस क्लब में मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन बंधु तिर्की झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्य रूप झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री केशव महतो कमलेश जी शामिल हुए और विभिन्न समाज के विभिन्न वर्ग के लोग ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से चेम्बर ऑफ कॉमर्स, एनजीओ, खेल प्रतिनिधि और आदिवासी संगठन के लोग शामिल थे।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जनता को घोषणा पत्र होगा, हमारे नेता राहुल गांधी की अपेक्षा है कि झारखण्ड के चुनाव घोषणा पत्र वहां कि जनता का दस्तावेज हो इसीलिए आज समाज के विभिन्न वर्ग में जाएंगे और इसलिए आज भी हम जिलों में जायेगे और इस तरह की बैठको का आयोजन करेंगे।
मैनिफेस्टो कमिटी की आने से मंत्री बन्ना गुप्ता, शहजादा अनवर, अशोक चौधरी,अजय नाथ शाहदेव, सतीश पौल मुजनी, लाल किशोर नाथ, जगदीश साह, शशि भूषण राय, सान्तानु मित्रा आदि उपस्थित थे, जिन्होंने सभी सुझावों को गंभीरता से लिया और उसे मैनिफेस्टो का अंग बनाने की बात कही।
सिविल सोसाईटी की ओर से बलराम जी, सुधीर पौल, बसंत हेतमसरीया, दयामनी बारला, प्रभाकर नाग, सुरेन्द्र सिंह, धिरज कुमार, मिथिलेश जी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सोरेन, चेम्बर अध्यक्ष परेश धनानी, सुशील कुमार सिंह ने अपने विचार रखे।
आज आये सुझावों में मुख्य रूप से जल, जंगल जमीन की रक्षा, लैड़ बैक द्वारा भूमि अधिग्रहरण, कषि कार्य के भू मिहीनों का भूमि, टैक्सेशन इनडस्ट्रीय की स्थापना, शिक्षा, स्वास्थ्य,नौकरी, भूमि की निबंधन, बिल, सोसाईटी, ओडीट साथ सहित काई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हुई।
मैनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन बंधु तिर्की ने बताया की अगली बैठक 30 तारीख को चार बजे लालगुटवा बैंक्वट हॉल में होगी।