अरंडी फूल खाने से 4 बच्चों की तबीयत बिगड़ी, सदर अस्पताल रेफर

December 11, 2024

कुड़ू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के टिको गांव में बुधवार शाम खेलने के क्रम में अरंडी का फूल खाने से चार बच्चे गंभीर हो गए. सभी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां चारों का इलाज किया जा रहा है.

सभी बच्चों की हालत स्थिर बताई जा रही है. चिकित्सक बच्चों पर निगरानी रख रहे हैं. बताया जाता है कि प्रखंड के टिको गांव निवासी दिलीप उरांव का सात वर्षीय पुत्र दीक्षा कुमारी, पांच वर्षीय पुत्र हिमांशू उरांव, संदीप उरांव का सात साल का पुत्र अंकित उरांव सहित एक अन्य बच्चे खेलने के क्रम में अरंडी का फूल खा लिया था, जिसके कुछ समय बाद सभी को उल्टियां आने लगी.

परिजनों ने सभी बच्चों को तत्काल इलाज के लिए कुड़ू सीएचसी जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.

Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Times of Ranchi Digital & Editorial Team.

Don't Miss

Silver Price

Silver Rate: कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

Silver Rate: कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने
Mann Ki Baat

बाबूलाल मरांडी सहित सभी भाजपा नेता-कार्यकर्ता ओरमांझी के आराकेरम गांव में सुनेंगे पीएम मोदी के ‘मन की बात’

ओरमांझी के आराकेरम गाँव से सैकड़ों ग्रामीण जुड़ेंगें मन की

Discover more from Times of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading