Jharkhand Crime News: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय, बडडीह में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सरदार की हत्या मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि घटना के मुख्य साजिशकर्ता बडडीह निवासी रिश्तेदार बीरबल सरदार व लक्खीचरण नायक अब भी गिरफ्त से दूर है.
पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार, गोलियां और वाहन को भी बरामद किया है. एसपी मुकेश लुणायत ने कहा कि मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. विदित हो कि शुक्रवार की रात गंजिया से एक समारोह में शामिल होने के दौरान गांव में ही स्कूल के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- आशीष गोराई (25)
- विश्वजीत नायक (24) गंजिया
- अनिल सरदार उर्फ गोंदी (25)
- सूरज मार्डी (27) बडडीह
- आनंद दास (44) राजगांव
बरामदगी
- आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल मैगजीन
- 7.65 एमएम के चार जिंदा कारतूस
- पिस्टल का एक खाली मैगजीन
- एक लोडेड देशी कट्टा
- देशी कट्टा का एक जिंदा कारतूस
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे (जेएच05सीएन 2535)
- होंडा शाइन एसपी (जेएच05बीपी 3951)
- होंडा डियो स्कूटी (जेएच05सीएक्स 4710)