छत्तीसगढ़ में निकाय एवं पंचायत चुनावों से पहले भाजपा रायपुर संभाग की बड़ी बैठक

January 21, 2025
chhattisgarh bjp meeting
रायपुर संभाग के भाजपा नेताओं को संबोधित करते छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता.

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय एकात्म परिसर में नगरीय निकाय चुनाव एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एक आवश्यक बैठक रखी गई। बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी चयन पूरी पारदर्शिता से करती है। इसमें किसी प्रकार का कोई अपना-पराया नहीं किया जाता है। हमें चुनाव में सही प्रत्याशी को उतारना है और उसके लिए काम भी करना है। जिसको भी टिकट मिलेगी सब मिल-जुलकर साथ उसके साथ खड़े होंगे और उसको आगे बढ़ाएंगे।

अजय जम्वाल बोले – ‘हम जीतेंगे’ है हमारा नारा

इस चुनाव का जो हमारा नारा रहेगा – ‘हम जीतेंगे’ और यह संकल्प लेकर इसे पूरा करना है। भारतीय जनता पार्टी एक वैचारिक आंदोलन है इसके जो विचार है इसके जो चलने वाले हैं उनके मन में कांसेप्ट क्लियर रहता है। यह हमारा यह वैचारिक आंदोलन है और इस आंदोलन को लेते हुए हमने आगे बढ़ाना है। देश स्वावलंबी बने, आर्थिक महाशक्ति बने, विश्वगुरु बने और दुनिया की एक महाशक्ति बने। यह हर कार्यकर्ता का सपना होना चाहिए और उसे पूर्ण करने का संकल्प हमारे वैचारिक संगठनों ने लिया।

इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करने के लिए स्कूली किताबों को रद्दी में बेचा गया, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण दुनिया में अपने विचार को स्वीकार्यता मिल रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है। आज 162 देशों ने योग की शक्ति को पहचाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेहनत से 10 सालों में 25 करोड़ गरीब लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। देश में हर घर को केन्द्र सरकार की किसी न किसी 8 से 10 योजनाओं का लाभ मिला है।

chhattisgarh bjp news
रायपुर संभाग की बैठक में शामिल भाजपा नेता.

प्रतिकूल प्रभाव डाले वाली शक्तियों से रहना है सावधान : अजय जम्वाल

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि हमें आगामी चुनाव में अपने लिए प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली शक्तियों से भी सावधान रहना है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मेहनती, परिश्रमी एवं निष्ठावान होते हैं। हमारी भाग्य रेखा में मेहनत करना लिखा हुआ है। हमारे प्रधानमंत्री 24 घंटे 24 साल से लगातार मेहनत कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी के ठोस निर्णय व दूरदर्शी नीति से विकास व आत्मनिर्भरता की ऊचाईयों को छू रहा भारत : किरण देव

यह चुनाव जीतने का मतलब यह है कि अगर हम पंच से लेकर प्रधानमंत्री तक जीतते हैं, तो हमारी जितनी भी योजनाएँ हैं, इसका लाभ सभी को मिलेगा और जो हम विकास की, विचार की, स्वावलंबन की बात करते हैं, यह सब बातें जमीनी स्तर तक तब जाएंगी हर घर तक पहुंचेगी। प्रधानमंत्री कहते हैं, 2047 तक विकसित भारत बनाना हमारा लक्ष्य है। 100 वर्ष आजादी के हम पूर्ण करेंगे और यह देश स्वावलंबी भारत होगा, यह देश विश्व गुरु भारत होगा।

चुनाव में प्रत्याशी का चयन महत्वपूर्ण विषय – पवन साय

प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि चुनाव की तैयारी को लेकर यह बैठक आहूत की गई है। मंडल स्तर एवं जिला स्तर पर कमेटी बनी है। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टि से हमारी कमेटियाँ बनी हैं। चुनाव के समय में प्रत्याशी का चयन महत्वपूर्ण विषय रहता है और जैसे चयन करेंगे, वैसा इसका परिणाम भी मिलता है।

chhattisgarh bjp news today
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव और पंचायत चुनावों से पहले रायपुर संभाग की अहम बैठक में शामिल महिला नेता.

हमें सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत के लिए भाजपा का जो कार्यकर्ता लगातार कार्य कर रहा है और जो स्वच्छ छवि का हो, उसे प्रत्याशी बनाना है। सरपंच, जनपद एवं जिला पंचायत में भी एक ही कार्यकर्ता चुनाव लड़े, जो चुनाव जीत सकता है। भाजपा की 11,694 पंचायत यानी सरपंच जीतकर के आएंगे। केंद्र और राज्य में हमारी सरकार है।

पंच से पार्लियामेंट तक हो भाजपामय -पवन साय

इसी तरह पंचायत में भी भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ही सरपंच बनना चाहिए, यह हमारा संकल्प हो। इसलिए हमारा दृष्टिकोण है पंच से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपामय हो। एक-एक कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का यह चुनाव है और इसलिए पूरी ताकत के साथ हम चुनाव के मैदान में जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : चरणदास महंत ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- बंगाल से खरीदे गए बारदाने मानक के अनुरूप नहीं

नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रभारी सौरभ सिंह ने निकाय एवं पंचायत चुनाव के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। बैठक का संचालन रायपुर संभाग स प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्रही ने किया एवं आभार वरिष्ठ भाजपा नेता प्रफुल विश्वकर्मा ने माना।

बैठक में सांसद रूपकुमारी चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, भूपेन्द्र सवन्नी, लक्ष्मी वर्मा, मंत्री टंकराम वर्मा, पूर्व मंत्री विधायक अजय चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, विधायक पुरंदर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, गुरु खुशवंत, अनुज शर्मा, इंद्र कुमार साहू, संपत अग्रवाल, योगेश्वर राजू सिन्हा, रायपुर जिला प्रभारी खूबचंद पारख, चंदूलाल साहू, चंद्रशेखर साहू, देवजी भाई पटेल, जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश पदाधिकारी सहित रायपुर संभाग के सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Times of Ranchi Digital & Editorial Team.

Don't Miss

bangladesh rally for election

बांग्लादेश में चुनाव की मांग करते हुए विपक्षी दल ने रैली निकाली

Bangladesh News|विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के हजारों कार्यकर्ताओं

‘सहकार से समृद्धि’ को साकार करने के लिए 3 पहलों के कार्यान्वयन की रणनीति पर चर्चा

ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों को सशक्त बनाने एवं मजबूत

Discover more from Times of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading