Eye Makeup Tips: सुबह से शाम तक परफेक्ट आईलाइनर बनाए रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

December 17, 2024

Eye Makeup Tips: कई बार, सुबह-सुबह काजल और आईलाइनर लगाकर ऑफिस जाने के बाद, दोपहर होते-होते यह मेकअप फीका और खराब हो जाता है. खासकर जिनकी त्वचा तैलीय होती है, उनके लिए यह समस्या आम है क्योंकि काजल और आईलाइनर जल्दी ही उतर जाते हैं. इससे आंखों का मेकअप बेकार हो जाता है. लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं. कुछ आसान टिप्स की मदद से आप अपने आंखों के मेकअप को पूरे दिन ताजगी और परफेक्शन के साथ बनाए रख सकती हैं.

  • बर्फ से आंखों की मालिश करें: काजल और आईलाइनर लगाने से पहले, एक सूती कपड़े में बर्फ के टुकड़े को लपेटकर अपनी आंखों के आसपास हल्के से मसाज करें. इससे न सिर्फ आंखों को ठंडक मिलेगी, बल्कि यह काजल को लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करेगा.
  • वॉटरलाइन पर काजल लगाएं: काजल और आईलाइनर को आंखों की वॉटरलाइन पर लगाना सबसे बेहतर तरीका है, जिससे यह लंबे समय तक टिका रहेगा और गंदगी से भी बचा रहेगा.
  • आंखों के किनारे सीसी क्रीम लगाएं : काजल या आईलाइनर लगाने से पहले आंखों के आसपास की त्वचा पर सीसी क्रीम लगाएं. यह अतिरिक्त तेल और नमी को सोख लेता है, जिससे आपका मेकअप दिनभर कायम रहेगा.

Don't Miss

रूस के परमाणु रक्षा बल के प्रमुख और उनके सहायक की विस्फोट में मौत

रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख

दुर्गा जी की आरती : जय अम्बे गौरी, मैया जय अम्बे गौरी|Durga Ji Ki Aarti

दुर्गा जी की आरती : जय अम्बे गौरी, मैया जय

Discover more from Times Of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading