प्रधानमंत्री मोदी के ठोस निर्णय व दूरदर्शी नीति से विकास व आत्मनिर्भरता की ऊचाईयों को छू रहा भारत : किरण देव

October 3, 2024
Kiran Dev Chhattisgarh BJP

Chhattisgarh News|जगदलपुर/रायपुर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितम्बर से महात्मा गॉंधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक मनाये गये सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आज बुधवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार टाऊन हाल में आयोजित संभाग स्तरीय संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण देव मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुये।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने अपने लंबे संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पहलुओं पर बिन्दु वार प्रकाश डालते हुये कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में बीते दस वर्षों में भारत ने विकास व आत्मनिर्भरता में ऊचाईयो को छुआ है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ठोस निर्णय व दूरदर्शी नीति से ही संभव हो सका है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखित साहित्य पाॅवर विदिन : द लीडरशीप लीगेसी आफ नरेंद्र मोदी पर संभाग स्तरीय संगोष्ठी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व,शासन और 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद देश के सामाजिक व राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डालती है।

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार करने के लिए स्कूली किताबों को रद्दी में बेचा गया, कांग्रेस का सनसनीखेज आरोप

कोराना जैसी वैश्विक महामारी के कठिनतम समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश व देशवासियों को बचाया। कोरोना से बचने भारत में टीके का ईजाद हुआ, जिसका लाभ देश सहित दुनिया के अन्य देशों को मिला। श्री देव ने कहा कि भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का सर्वाधिक कार्य बीते दस वर्षों में हुआ है। दुश्मन देश के घर में घुस कर जवाब देने की आक्रामक नीति भारत ने अपनायी है।

आतंकवादी घटनायें अब नहीं होती, दुनिया के सभी बड़े देशों से भारत के दोस्ताना संबंध दूरदर्शी विदेश नीति का सफल परिणाम है। जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीतिक व प्रशासनिक कुशलता को दर्शाता है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि हमारा भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ़ता रहेगा।

संगोष्ठी को बस्तर सांसद महेश कश्यप व भाजपा जिला अध्यक्ष रुपसिंह मण्डावी ने भी संबोधित किया। आयोजन में प्रमुख रूप से बैदूराम कश्यप,श्रीनिवास राव मद्दी, विद्याशरण तिवारी, महापौर सफीरा साहू, योगेन्द्र पाण्डेय, संजय पाण्डेय, नरसिंह राव, सुरेश गुप्ता, अश्विन सरडे, रजनीश पाणिग्रही, आर्येन्द्र आर्य, संग्राम सिंह राणा,रंजीत पाण्डेय, शैलेंद्र भदौरिया,अविनाश श्रीवास्तव, राजपाल कसेर, नरेंद्र पाणिग्रही, बी जयराम, ईश्वर राव, दंतेश्वर राव, विक्रम सिंह यादव, रोहित त्रिवेदी, बृजेश भदौरिया, शशि नाथ पाठक,अभय दीक्षित, संतोष बाजपेयी, योगेश ठाकुर, योगेश शुक्ला, दिनेश केजी, त्रिवेणी रंधारी, नीलम यादव, ममता पोटाई, राणा घोष, राजेश श्रीवास्तव, दिलीप झा, अविनाश गौतम, सुनील दास आदि सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Times of Ranchi Digital & Editorial Team.

Don't Miss

Silver Price

Silver Rate: कमजोर हाजिर मांग से चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

Silver Rate: कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने

कांग्रेस का घोषणा पत्र जनता का घोषणा पत्र होगा : केशव महतो कमलेश

झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस मेनिफेस्टो कमिटी की परामर्श समिति की भावश्यक

Discover more from Times of Ranchi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading